January 25, 2025

बिजली वायर को क्षतिग्रस्त करने वाले पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : बस स्टैंड के समीप बिजली वायर को क्षतिग्रस्त करने का मामला संज्ञान में आया है। शहर थाना पुलिस ने बिजली बोर्ड के एससी की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी सतीश के अनुसार बिजली बोर्ड के एससी ने शिकायत दर्ज कराई है कि हुडा सैक्टर-2 स्थित 66 केवी पावर स्टेशन से रसूलपुर रोड को जोडऩे वाली लाईन गत 11 अप्रैल की सुबह दस बजे ट्रिप हो गई। लाईन ट्रिप होने के बाद जब जेई नैनसुख के साथ लाईन की पेट्रोलिंग की तो पता चला कि पीरवाली गली में आदर्श कालोनी निवासी भगत सिंह ठेकेदार ने एच पोल बनाते समय ट्रैक्टर वाले बरमा से लाईन को क्षतिग्रस्त किया दिया है। पुलिस ने पीड़ित एससी की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।