February 24, 2025

अलग-अलग थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ व मारपीट करने के आरोप में सात पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर में घुसकर दो महिलाओं के साथ छेडछाड़ करने व विरोध करने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िताओं की शिकायत पर सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया कार्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार 25 वर्षीय महिला ने महिला थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति काम की वजह से अकसर घर से बाहर रहता है और वह घर पर अकेली रहती है। गत दस अगस्त की सुबह दस बजे भीमसीका गांव निवासी मुबीन घर में घुस आया था और छेडछाड़ कर अश्लील हरकते करने लगा। महिला के शोर मचाने पर मुबीन मौके से फरार हो गया।

पीड़िता ने अपनी आपबीती घर आने पर अपने पति को बताई। जिसके बाद पीड़िता का पति मुबीन के घर उल्हाना देकर वापस घर आ गया। उसी दौरान पीछे से मुबीन, मोमीन, साहील, जमील, अरसद व आरीफ लाठी-डंडा लेकर घर पर आए और आते ही पीड़िता व उसके पति के साथ मारपीट की। पीड़िता ने जब शोर मचाया तो लोगों को आता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

इसी प्रकार एक पीड़िता ने चांदहट थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि भोलड़ा गांव निवासी रमेश ने गत 2 अगस्त की सुबह दस बजे अपनी पत्नी के फोन से फोन कर धोखे से अपने घर बुलाया। पीड़िता जब घर पर गई तो रमेश ने पकड़ लिया और छेडछाड़ करने लगा। फिलहाल पुलिस ने पीड़िताओं की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।