December 24, 2024

छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में पीटीआई के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: ओल्ड फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाना ओल्ड फरीदाबाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें कि सोमवार को एक छात्रा ने पीटीआई शशि भूषण पर आरोप लगाया था कि उसने गेंद देने के बहाने कमरे में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद छात्रा बहुत घबरा गई और भाग कर अपनी कक्षा में जा बैठी। घबराहट के मारे छात्रा के मुंह से झाग निकलने लगे।

इससे घबराए शिक्षकों ने छात्रा के अभिभावक को स्कूल बुलाया और छात्रा को घर लेकर चले गए। छात्रा ने आप बीती अपने अभिभावक को बताई। अभिभावकों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पीटीआई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

पुलिस ने लड़की के बयान कराकर आरोपी पीटीआई के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।