January 23, 2025

मंत्री के आदेश पर जबरन जमीन पर कब्जा करने के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: कला थाना में गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर प्रॉपर्टी डीलर व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित सचेंद्र कुमार के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर ने पीड़ित व्यक्ति का मकान तोड़ दिया और उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूर्य विहार पार्ट 3 के सेहतपुर एक्सटेंशन निवासी सचिंद्र कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि में इस कंपनी में नौकरी करता है और उन्होंने साल 2020 में दिल्ली के संगम विहार निवासी बृजपाल और अमरदीप महालक्ष्मी प्रॉपर्टी से 200 वर्ग गज प्लॉट खरीदा था। उस दौरान उनसे 1300 प्रति वर्ग गज के हिसाब से पैसा लिया गया था और जमीन की कुल किस्त 2.60 लाख रुपए चुकाए थे। इसके बाद भी डीलर द्वारा उन्हें लगातार परेशान करके जमीन पर कब्जा करना गैर कानूनी है। अब गृह मंत्री के आदेश पर आरोपी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।