Faridabad/Alive News : 18 जनवरी को बल्लभगढ़ निवासी अशोक उर्फ बाबा द्वारा थाना सूरजकुंड में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृत पशुओं का अवशेष उठाने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
अशोक उर्फ बाबा निवासी बल्लभगढ़ की शिकायत मिलने पर थाना सूरजकुंड की पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और जाचं पड़ताल में पाया कि वह मृत पशुओं के कंकाल पड़े हैं। विस्तृत जांच के दौरान पाया कि ठेकेदार कर्जन जिसे एमसीएफ फरीदाबाद से, मृत पशुओं को उठाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है।
ठेकेदार कर्जन मृत पशुओं को उठाता है और पहाड़ी एरिया में लाकर उनकी खाल उतारकर बाकी अवशेषों को खुले में छोड़ देता है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। पुलिस में दी शिकायत के आधार पर ठेकेदार कर्जन निवासी मोलरबंद दिल्ली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।