January 24, 2025

कंटेनर चालक और परिचालक से नकदी लूटकर फरार हुए कार सवार लूटेरे

Palwal/Alive News : सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केएमपी एक्सप्रेस वे पर कंटेनर चालक व परिचालक से कार सवार युवक तीन युवक सैंकड़ो रुपये की नकदी को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित चालक की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी इमरोज के अनुसार अमृतपुर गांव जिला ऐटा (यूपी) निवासी मनोज कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह कंटेनर पर बतौर चालक की नौकरी करता है।

पीड़ित के साथ ही वीपीन निवासी नवादा गांव जिला कासगंज बतौर परिचालक कार्यरत है। पीड़ित 8 जुलाई को अपने कंटनेर को झज्जर से लेकर नमोद (यूपी) जा रहा था और जब केएमपी एक्सप्रेस वे हथीन के समीप पहुंचा तो कंटेनर के आगे कार लगाकर तीन युवकों ने रुकवा लिया। कंटनेर के रुकते ही तीन युवक अंदर चढ़े पीड़ित का गला स्वापी से बांध दिया और परिचालक वीपीन पर चाकू से हमला कर दिया। एक युवक कंटनेर को चलाता हुआ ले आया तथा रास्ते में 1500 रुपये लूट लिए और केएमपी मार्ग पर टोल टैक्स के समीप छोडक़र फरार हो गए। पीड़ित को राहगीरों की मदद से परिचालक वीपीन को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।