January 23, 2025

अलग-अलग जगह से कार व सायलेंशर चोरी

Palwal/Alive News: चोर अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक कार व कार के सायलेंशर को चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार सुलतापुर गांव निवासी तिलकराज ने चांदहट थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि चोर उसकी कार के सायलेंशर को कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक के समीप से चोरी कर ले गए।

इसी प्रकार चोर देव नगर कालोनी फतेह राठी की सेंट्रो कार को शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कालोनी से ही चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।