Chandigarh/Alive News: अभी कृषि विभाग में एसडीओ की भर्ती को लेकर गिरा हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन का एक और मामला सामने आया है। अप पीजीटी बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। क्योंकि पीजीटी की होने वाली भर्ती परीक्षाओं का सिलेबस कॉलेज केडर के असिस्टेंट प्रोफेसर स्थल का रहेगा।
कमीशन की ओर से कोई नया सिलेबस तैयार करने के बजाय पूर्व में असिस्टेंट प्रोफेसर की हुई भर्ती का सिलेबस है पीजीटी के लिए कॉपी पेस्ट कर दिया गया है। फाइन आर्ट पीजीटी के लिए आवेदन करने वालों ने जब इसकी शिकायत सीएम से लेकर कमीशन तक सेकी तो एचपीएससी ने अपनी वेबसाइट से इस विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर का सिलेबस ही हटा दिया।
इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन पीजीटी का सिलेबस भी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा का है कॉपी पेस्ट किया गया है। ऐसे में युवाओं ने कहा भी है कि एक तरफ पिन तालीस से 50% क्वालीफाइंग मार्क्स, दूसरी तरफ नेगेटिव मार्किंग और अब असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर का सिलेबस आने से उनके लिए बड़ी मुश्किल होगी। इस भर्ती का हाल बीएचयू की भर्ती जैसा ना हो जाए।