January 25, 2025

परीक्षार्थी 5 से 7 दिसंबर तक आधारित शुल्क के साथ दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड कार्यालय द्वारा 3 और चार दिसंबर को अयोजित हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर सभी विषयों की ड्राफ्ट उत्तर कुंजिका बोर्ड की वेबसाइट पर www.bseh.org.in पर शाम को ही सार्वजनिक कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न या उत्तर कुंजिका में दिए गए किसी प्रश्न उत्तर से कोई आपत्ति है तो इस संबंध में पूर्व तथ्यों सहित 5 से 7 दिसंबर को शाम के 5:00 बजे तक आधारित शुल्क एक हजार रुपए प्रत्येक प्रश्न अनुसार विभाग की वेबसाइट पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। यदि किसी प्रश्न के संबंध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो परीक्षा का परिणाम घोषित होने के उपरांत अभ्यर्थी को पैसे वापस लौटा दिए जाएंगे। बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी का के संबंध में 7 दिसंबर के बाद कोई भी आपत्ति बगैर नोटिस स्वीकार नहीं की जाएगी।