December 24, 2024

15 फरवरी को इग्नू में केंपस प्लेसमेंट का होगा आयोजन

New Delhi/Alive News: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में 15 फरवरी को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करने जा रहा है। कैंपस प्लेसमेंट में कस्टमर सर्विस, एग्जीक्यूटिव, कॉपी एडिटर, टेक्निकल राइटर पद पर नियुक्ति की जाएगी।

इग्नू मुख्यालय स्थित बाबा साहब अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर में कैंपस प्लेसमेंट के लिए स्टेशन करना होगा इच्छुक उम्मीदवार इस कैंपस प्लेसमेंट में भाग ले सकते हैं। इग्नू के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पद के लिए 22520 रुपए मासिक वेतन और अन्य भत्ते दिए जाएंगे। इस पद के लिए 28 से कम आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में दो राउंड होंगे, जिसने समूह परिचर्चा और इंटरव्यू शामिल है।