December 25, 2024

सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया अभियान, वाहन चालकों को बाटे हेलमेट

Faridabad/Alive News : ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत विदाउट हेलमेट वाहन चालकों को चेकिंग के दौरान हेलमेट बांटकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया की एस्कॉर्ट अस्पताल एवं ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त समन्वय से सड़क दुर्घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत विदाउट हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए है तथा इसके साथ साथ उन्हें यातयात नियमों के बारे में अवगत कराते हुए भविष्य में बिना हेलमेट वाहन ना चलाने के बारे में सख़्त हिदायत दी गई है ।
उन्होने वाहन चालको को समझाया कि हेलमेट चालान से बचने के लिए नही अपितु सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेंट पहने। विदाउट हेलमेंट का 1000 रुपए का चालान है । वाहन चालकों को निर्धारित लाईन में ही वाहन चलाना चाहिए। यातायात पुलिस का सदैव प्रयास रहता है कि वाहन चालकों को जागरूक करके सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।