January 26, 2025

आशीर्वाद स्कूल में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News: एसजीएम नगर स्थित आशीर्वाद पब्लिक हाई स्कूल में स्वावलंबन ट्रस्ट के सहयोग से प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्कूल की डायरेक्टर अंशु सिंह ने स्वावलंबन ट्रस्ट की अध्यक्षा मेघना श्रीवास्तव का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों की जीवन रक्षा को देखते हुए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को यह सिखाया गया कि किसी घटना के समय किस तरह अपनी रक्षा की जा सकता है और किस तरह से दूसरे विद्यार्थियों की मदद की जा सकती है। प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण देते समय मीनू कौशल ने सभी बच्चों को बताया कि आत्मरक्षा सबसे पहले होती है। यदि कोई बाहर का व्यक्ति उन पर हमला करता है तो सबसे पहले अपनी जान बचानी चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान मीनू कौशल ने बच्चों के साथ प्रशिक्षण किया और दूसरे बच्चों को यह सिखाया कि किस तरह से अपनी और दूसरों की मदद की जा सकती है।

प्रशिक्षण शिविर में स्कूल की चेयरमैन साध्वी श्रीदेवी, डारेक्टर अंशु सिंह, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, शिक्षक गिरीश जोशी सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।