November 17, 2024

21 सितंबर को खोरी-लकड़पुर गांव के मतदाताओं के लिए कैम्प का आयोजन

Faridabad/Alive News: बड़खल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी अमित मान ने बताया कि 12 सितंबर को क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं सुपरवाईजर तथा खोरी गांव, लकड़पुर के बीएलओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि बैठक में खोरी लकड़पुर गांव जो अवैध जमीन पर बसी हुई थी, जिसे सरकार के निर्देशों की पालना में प्रशासन के द्वारा तोड़ दिया गया है। इस सम्बंधित खोरी लकड़पुर गांव के मतदाता के विषय में गहन विचार-विमर्श किया गया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खोरी लकड़पुर गांव के मतदाता जो हाउस टू हाउस सर्वे में मौजूद नहीं पाए गए। उन्हें आगामी चुनाव में संबंधित क्षेत्र से मत का प्रयोग करने हेतु एक अवसर दिया जाएगा। इस संबंध में आगामी 21 सितंबर को संबंधित सुपवाईजर और बीएलओ द्वारा खोरी गांव के प्राथमिक पाठशाला स्कूल में एक कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

बड़खल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी अमित मान ने खोरी लकड़पुर गांव के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में वे जहां पर भी रहते हैं, वहां के साक्ष्य अपने साथ लेकर 21 सितंबर 2023 को सुबह साढ़े दस बजे खोरी गांव के प्राथमिक पाठशाला में लगने वाले कैम्प में उपस्थित हों और अपने मत हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत करें, जिससे कि आपके आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आपके आवेदन को सम्बन्धित क्षेत्र में पंजीकृत करवाया जा सके, ताकि आप आगामी चुनाव में मत का प्रयोग कर सके।