Faridabad/Alive News: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को सेक्टर-16 स्थित अपने कार्यालय पर जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें शहर व आस-पास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों नागरिकों ने अपनी समस्याओं से कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया।
जनता दरबार के माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने आमजन से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और जहां तत्काल समाधान संभव था, वहां संबंधित अधिकारियों को फोन कर मौके पर ही कार्यवाही के निर्देश दिए। जिन मामलों के समाधान में समय आवश्यक है, उन्हें संज्ञान में लेकर व्यक्तिगत मॉनिटरिंग का भरोसा भी दिया।
इस दिन विपुल गोयल ने स्थानीय नागरिकों से भविष्य की योजनाओं पर सुझाव भी मांगे, जिससे जन-भागीदारी को और अधिक मजबूती दी जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए “सुशासन के मंत्र” को उद्धृत करते हुए उन्होए कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि जनता से निरंतर संवाद बनाए रखें और कार्यों को पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता से पूर्ण करें।