December 24, 2024

कैबिनेट मंत्री ने सेक्टर-25 को जोड़ने वाली सड़क का किया निरीक्षण

Faridabad/Alive News: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज शुक्रवार को सोहना रोड से लेकर सेक्टर-25 को जोड़ने वाली गुरुग्राम कैनाल के साथ बनाई जाने वाली सड़क के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह सड़क बन कर तैयार होगी। इस सड़क से औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले नागरिकों को लाभ पहुंचेगा और आम जनता को सोहना रोड पर लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस सड़क पर करीब एक करोड़ रुपये की धनराशि की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए नहर के किनारे आरएमसी की दीवार बनाई गई है। कैबिनेट मंत्री शर्मा ने बताया कि यह सड़क सिंचाई विभाग फरीदाबाद द्वारा बनाई जा रही है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने वन विभाग की नर्सरी में भी जाकर पौधों के बारे में वहां मौजूद कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आने वाले बारिश के मौसम में शहर में हजारों पौधे लगाए जाएंगे। जिनके लिए पौध तैयार की जा रही है।