January 24, 2025

कैबिनेट मंत्री ने सफाई कर्मचारियों और चौकीदारों को दिए नियुक्ति पत्र

Faridabad/Alive News : हरियाणा सरकार की अधिसूचना के अनुसार पिछले वर्ष 24 गांवों को नगर निगम में शामिल किया गया था। उस क्षेत्र में कार्यरत 54 सफाई कर्मचारियों तथा 16 चौकीदारों का रिकॉर्ड जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने उपलब्ध कराया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त 54 सफाई कर्मचारियों को उपायुक्त द्वारा निर्धारित दरों पर निगम के रोल पर तथा 16 चौकीदारों को उनके संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा भुगतान की जा रही मानदेय की राशि के अनुसार नियुक्ति पत्र को सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और भारत सरकार द्वारा वितरित किए गए है। इस अवसर पर कृष्ण पाल गुर्जर ने सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी अच्छा काम करोगे और साथ-2 गंदगी फैलाने वालों को सफाई के प्रति जागरूक भी करोंगे।

इस अवसर पर निगमायुक्त यशपाल यादव ने भी उक्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करेंगे तथा शहर को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का निगम आयुक्त यशपाल यादव, अतिरिक्त निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश शास़्त्री, सफाई कर्मचारी यूनियन प्रधान खांड़िया एवं दर्जनों सफाई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।