November 16, 2024

विपक्ष पर कार्रवाई कर आवाज दबाने में लगी बीजेपी सरकार: कुमारी सैलजा

Faridabad/Alive News: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा बुधवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित कोर्ट परिसर में हरियाणा के ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में भाजपा सरकार तानाशाह रवैया अपनाए हुए हैं और विपक्ष पर कार्रवाई कर लगातार जनता की आवाज को दबाने की कोशिश में लगी है।

इसके अलावा कुमारी सैलजा ने कहा कि जब राहुल गांधी ने संसद में अडानी और उनके कारोबार के बारे में पूछा तो बीजेपी सरकार ने संसद में हंगामा खड़ा कर दिया और संसद को चलने नहीं दिया। इसी का नतीजा है कि आनन-फानन में राहुल गांधी को 2 साल की सजा करवा कर उनकी लोकसभा सदस्यता भी रद्द करवा दी।

वही कुमारी सैलजा ने हरियाणा में ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक कमी रही है। इसे भी बहुत जल्द दूर कर दिया जाएगा चुनाव पास में है और कांग्रेस पार्टी इस में जीत हासिल करेगी। इस अवसर पर फरीदाबाद से कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।