January 24, 2025

दिन में रेकी कर रात को देता था चोरी की वारदात को अंजाम, पुलिस ने धरा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वसीम के रूप में हुई है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार सूचना के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित थाना पल्ला के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन में रेकी कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता था आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मजदूरी करता था और नशे का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी करने लगा। पुलिस ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश किया। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरसारत में है।