January 18, 2025

आखिर क्यों यंहा काट दी जाती है महिलाओ की उंगलिया

पपुआगिनी द्वीप में रहने वाली दानी प्रजाति के लोग इस अजीब परंपरा का पालन करते है। दानी प्रजाति के इस समुदाय में परिवार के मुखिया की मौत के शौक को जताने के लिए परिवार की महिलाओं के हाथों की कुछ उंगलिया काट दी जाती है।

इस दर्दनाक और अमानवीय प्रथा के पीछे इनका मानना है कि ऐसा करने से मरने वाले की आत्मा को शांति मिलती है। अंगुली काटने से पहले उन्हें रस्सी से बांध दिया जाता है ताकि खून का प्रवाह रूक जाए, उसके बाद कुल्हाडी से उनकी अंगुलियां को काटा जाता था।

ऐसे मे सिर्फ परिवार की महिलाओं को ही असीम दर्द सहना पडता था। हालांकि अब सरकार ने इस परंपरा को बंद कर दिया है और वहां की महिलाए अब हाथ की पूरी अंगुलियों के साथ जी सकेगी। लेकिन आज भी यहां कुछ लोग इस प्रथा का पालन करते है।