January 22, 2025

हरियाणा के इन शहरों से अयोध्या तक चलेंगी बसें, इस दिन से होगी शुरुआत

Haryana/Alive News: जनवरी के बाद हरियाणा के फरीदाबाद, सोनीपत और गुरुग्राम इन तीन शहरों से अयोध्या तक डायरेक्ट बसें चलाई जाएंगी। हरियाणा सरकार ने ये बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये सेवा चालू की जाएगी।उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर घोषणा कर चुके हैं कि 22 जनवरी के बाद ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत वरिष्ठ अधिकारियों यानी कि 60 साल से ऊपर के नागरिकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए निःशुल्क में यात्रा कराई जाएगी। अयोध्या के राम मंदिर में श्रीरामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का आयोजन 22 जनवरी को होने वाला है। इसी कड़ी में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सर्विस शुरू करने की घोषणा कर दी है।