January 22, 2025

संजय कॉलोनी लेबर चौक पर बस ने खंभे में मारी टक्कर, पुलिस ने नशे में धुत आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने सड़क दुर्घटना के मामले में आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इस्लाम है जो कुरेशीपुर गांव का रहने वाला है और स्कूल बस का ड्राइवर है। घटना कल शाम करीब 6:00 की है जब आरोपी बच्चों को छोड़कर वापस लेबर चौक की तरफ आ रहा था। आरोपी ड्राइवर ने शराब पी रखी थी जिसके कारण ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस खंबे में जा टकराई। सड़क दुर्घटना में पास में मौजूद 60 वर्षीय 2 बुजुर्ग, एक 40 वर्षीय युवक तथा एक 5 वर्ष से छोटी बच्ची को चोट पहुंची है। पुलिस द्वारा आरोपी को काबू करके पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुजेसर थाने में मुकदमा दर्ज करके उसका सरकारी अस्पताल से मेडिकल परीक्षण करवाया जिसमें सामने आया कि आरोपी ने शराब पी रखी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बच्चों को छोड़ने के बाद आते वक्त उसने रास्ते में शराब पी थी जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना घटित हुई। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बस चालको के चालान भी किए जाते हैं। स्कूल संचालकों को भी सूचित किया गया कि वह अपने स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर को समय-समय पर यातायात नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित करते रहें। वाहन चालकों से अनुरोध है कि वह सड़क सुरक्षा नियमों के तहत अपना वाहन चलाएं और अपने तथा दूसरों को भी सड़क दुर्घटना से बचाए।