January 12, 2025

बस चालक ने सवारियों को बीच रास्ते में उतारा, दोनों निलंबित

Faridabad/Alive News : हरियाणा रोडवेज के चालक-परिचालक ने सवारियों को बीच रास्ते में उतार कर बस को अपने घर ले गए। मामला सामने आने पर रोडवेज ने दोनों को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज के ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने बताया कि 17 सितंबर को बल्लभगढ़ डिपो से शाम को एक बस सोलडा गांव के लिए रवाना हुई थी। बस को चालाक मिस्त्रलाल और परिचालक धूप रतन था। इस दौरान बस में काफी संख्या में सवारी मौजूद थे। जैसे ही बस मोहना के पास पहुंची तभी चालक और परिचालक के द्वारा सवारियों से कहा कि यहीं पर उतर जाए, बस आगे नहीं जाएगी। इस पर सवारियों द्वारा विरोध भी किया गया। लेकिन चालक और परिचालक के द्वारा सवारियों की कोई भी बात नहीं सुनी गई। जिस समय सवारियां बस से उतर रही थी। तभी एक सवारी के द्वारा वीडियो बना ली।

इसके बाद चालक और परिचालक बस अपने घर पन्हेडा खुर्द ले गए। एक सवारी ने ही वीडियो ट्रैफिक मैनेजर को भेज दी। इस पर नवनीत बजाज दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि बस को रात के समय सोलडा में स्टे करना था और अगले दिन वापस आना था।