January 22, 2025

समृद्धि एक्सप्रेसवे पर तेज रफ़्तार वाले ट्रक से टकराई बस, 12 लोगों की मौत

Sambhajinagar/Alive News: मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक खौफनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि रविवार को समृद्धि एक्सप्रेसवे पर वैजापुर के पास तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी। जिसमे 12 लोगों ने अपनी जान गवाह दी और अन्य 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक बस में कुल 35 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात करीब 1: 15 पर घटित हुई जब यात्री बस तीर्थयात्रा के बाद बुलढाणा से छत्रपति औरंगाबाद होते हुए नासिक जा रही थी। अधिकारी ने कहा, ‘ट्रक बुलढाणा से छत्रपति संभाजीनगर आ रही थी और राजमार्ग के किनारे कुछ देर के लिए रुकी थी। अचानक बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।दुर्घटना में कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए।

पीड़ित बुलढाणा में प्रसिद्ध सैलानी बाबा दरगाह पर तीर्थयात्रा करने के बाद नासिक में अपने घरों को जा रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस ने पीछे से कंटेनर को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में 5 पुरुष, 6 महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को छत्रपति संभाजीनगर के अस्पतालों में, कुछ को नासिक और कुछ गंभीर मामलों को पुणे के अस्पतालों में ले जाया गया है।\अपनी कुख्यात प्रतिष्ठा के अनुरूप मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर जामबरगांव टोल बूथ से थोड़ी दूरी पर हुई इस दुर्घटना में मरने वालों में दो नाबालिग हैं। घायलों में आठ महिलाएं भी हैं।