January 22, 2025

चोरों ने दो जगह दिया चोरी की वारदात को अंजाम

Palwal/Alive News: अलग-अलग थाना क्षेत्र के से चोर एक बाइक और फॉर्म हाउस से पानी की मोटर सहित अन्य सामान को चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार गांव किशोरपुर निवासी राजकुमार ने गदपुरी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि चोर गांव स्थित फार्म हाउस से गत 13 मई की रात को पानी की मोटर, इन्वर्टर और स्टॉटर को चोरी कर ले गए।

इसी प्रकार चोर पलवल के श्याम नगर निवासी अरुण की बाइक को शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दादी मां दूध डेयरी के समीप से चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।