January 23, 2025

प्रयागराज बवाल के मास्‍टरमाइंड जावेद के घर चला बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Lucknow/Alive News : यूपी सरकार ने प्रयागराज के अटाला में जुमे की नमाज के दौरान हुए बवाल को लेकर आरोपियों के घरों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मिली जानकरी के अनुसार हिंसा के मास्टर माइड जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है। जावेद के घर का गेट तोड़ दिया गया है। जावेद के परिजन घर के अंदर ही मौजूद हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार को ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने नोटिस जारी कर 12 जून को सुबह 11 बजे तक मकान खाली करने का आदेश दिया गया था, लेकिन उससे पहले ही पीडीए ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पांच दर्जन से अधिक आरोपियों की सूची तैयार की है। इनकी गिरफ्तारी समेत अन्य पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला प्रशासन, प्रयागराज विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम की टीम शनिवार को दिन भर अटाला तथा अन्य क्षेत्रों में मौजूद रही और आरोपियों के घरों को चिन्हित किया है।