December 23, 2024

पार्क फ्लोर सोसाइटी में दूसरे दिन जारी रही बिल्डर की मनमानी, 10 घरों की काटी बिजली

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद पार्क फ्लोर सोसाइटी में कॉमन एरिया मेंटनेंस चार्ज को लेकर बीपीटीपी बिल्डर और आरडब्ल्यूए के बीच विवाद शुरू हुआ विवाद तुल पकड़ने लगा है। सोसाइटी वासियों द्वारा बिल्डर को मेंटनेंस चार्ज देने से मना करने पर बिल्डर ने दूसरे दिन भी अपनी मनमानी जारी रखी और वीरवार को अन्य 10 घरों की बिजली काट दी।

दरअसल, पार्क फ्लोर सोसाइटी में लगभग 600 परिवार रहता है। ऐसे में सोसाइटी वासियों को मेंटनेंस चार्ज न देना काफी भारी पड़ रहा है। पहले दिन बीपीटीपी बिल्डर ने मेंटनेंस चार्ज न देने वाले करीब 15 फ्लैटों की बिजली काटी थी। उसके बाद वीरवार को बिल्डर ने अन्य दस फ्लैटों की भी बिजली काट दी है। इससे ग्राफवासियो में बिल्डर के खिलाफ रोष बढ़ता जा है।

बता दे, कि पार्क फ्लोर में यह विवाद बुधवार को शुरू हुआ था। जिसके बाद ग्राफवासियों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो पक्षों को बैठकर बातचीत कर मामला सुलझाने के लिए कहा और कल दोनो पक्षों ने बातचीत कर विवाद सुलझा लिया था। लेकिन वीरवार को फिर बिल्डर ने मनमानी करते हुए 10 फ्लैटों की बिजली गुल कर दी है। पिछले दो दिनों से ग्राफवासी बिना बिजली के रहने को मजबूर है। अब बिल्डर द्वारा कुल 25 घरों की बिजली काट दी गई है। लोग रणनीति बनाने में लगे हुए है।