December 24, 2024

बजट सत्र: राज्यसभा में गूंजा बंद हुए 292 स्कूलों का मुद्दा

Faridabad/Alive News: हरियाणा में 292 स्कूलों के बंद होने का मुद्दा राज्यसभा में गूंजा। सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि इन स्कूलों को बंद करने की वजह कम छात्र संख्या रही। यहां 25 से भी कम बच्चे पढ़ रहे थे। सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि सिर्फ दो स्कूलों का ही विलय किया गया है।

केंद्रीय मंत्रालय की ओर से बताया गया कि हरियाणा सरकार ने दो स्कूलों के प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के आधार पर विलय किया है। शिक्षकों या बुनियादी ढांचे की संख्या में बदलाव किए बिना दोनों को एक के रूप में गिनने के लिए उच्च स्तर के स्कूल के प्रिंसिपल को प्रमुख बनाया गया था। सरकार ने 66 स्कूल भी फिर से शुरू कर दिए हैं, जो छात्रों की कमी के कारण बंद हो गए थे और अब छात्रों की संख्या बढ़ गई है।

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पिछले सत्र की तुलना में 2021-22 में स्टूडेंट्स की संख्या में 3.25 लाख का इजाफा हुआ है। शिक्षकों की भर्ती जारी है।