January 11, 2025

शानदार शतक से ब्राईट क्रिकेट क्लब की जीत

Faridabad/Alive News : ब्राईट क्रिकेट क्लब ने डीसीए क्लब को हराया। पहले खेलते हुए डीसीए क्लब नोएडा की टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में 197 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। उनकी तरफ से दीपांशु ने 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौक्के व तीन छक्के भी लगाए।

इसके अलावा प्रवेश ने भी 35 रनों का योगदान दिया। ब्राईट क्लब की तरफ से अंकित ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जवाब में खेलते हुए ब्राईट क्रिकेट क्लब टीम की ओर से ध्रुव पाराशर के शानदार शतक से मात्र छह विकेट गंवाकर 29वें ओवर में ही टीम जीत गई।

ध्रुव पाराशर ने अपनी आकर्षक 110 रनों की पारी में 16 चौक्के व 6 छक्के भी लगाए। इसके अलावा खिलाड़ी यश ने 25 रनों का योगदान दिया। डीसीए क्लब की तरफ से शोएब ने 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।