January 22, 2025

बीपीटीपी पुलिस ने 6 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर सौंपा परिजनों को

Faridabad/Alive News : बीपीटीपी थाना प्रभारी व उनकी टीम ने लापता हुए एक 6 वर्षीय बच्चे को 24 घंटे के अंदर सेक्टर 20बी कृष्णा कॉलोनी से तलाश कर परिजनों को सौंपा दिया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बच्चे के परिजनों ने थाने में सूचना दी कि उनका बच्चा कहीं लापता हो गया है और उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके बच्चे की तलाश के लिए थाना प्रभारी द्वारा पुलिस की 10 टीमें गठित की गई और उन्हें पूरा एरिया छानकर बच्चे की तलाश के निर्देश दिए।

जिसके पश्चात पुलिस टीम बच्चे की तलाश में जुट गई और घर घर जाकर बच्चे की तलाश की। पुलिस की टीम लगातार बच्चे को ढूंढने का प्रयास कर रही थी जिन्होंने कड़ी मशक्कत करते हुए 24 घंटे के अंदर लापता बच्चे को सेक्टर 20बी कृष्णा कॉलोनी से बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि बच्चा खेलते के लिए निकला था और वह घर का रास्ता भूल गया और कृष्णा कॉलोनी पहुंच गया। इसलिए वह लापता हो गया। इस सराहनीय कार्य के लिए बच्चे के परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया।