January 22, 2025

फरीदाबाद के मुक्केबाजों ने यूथ नेशनल मे मचाया तहलका

Faridabad/Alive News : 12 जून से 18 जून तक सिक्किम के गंगटोक में आयोजित यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाजों ने 3 पदक हासिल किए। 91 किलोग्राम भार वर्ग में हर्ष गहलोत ने रजत पदक, 63.5 किलोग्राम भार वर्ग में कृष कंबोज ने कांस्य पदक, 54 किलोग्राम भार वर्ग में हर्ष नागर ने कांस्य पदक हासिल किया।

ये तीनों ही बॉक्सर सेक्टर-12 स्पोर्ट्स कंपलेक्स में स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में प्रैक्टिस करते है। इनके कोच ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी हरियाणा पुलिस में कार्यरत डीएसपी जय भगवान व अंतरराष्ट्रीय डॉ राजीव गोदारा ने बताया कि यह बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर काफी मेडल प्राप्त कर चुके हैं। मुजेसर के रहने वाले हर्ष गहलोत पिता का नाम प्रीतम सिंह गहलोत ने पश्चिम बंगाल में आयोजित सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं।

एसजीएम नगर के रहने वाले कृष कंबोज पिता का नाम शिवालिक कंबोज ने पिछले साल हुई जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था व स्कूल नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। गांव सिडा़क सहरावक के रहने वाले हर्ष नागर पिता का नाम मनोज नागर ने गोहाना में आयोजित यूथ हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की स्थापना ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी हरियाणा पुलिस में कार्यगर्त डीएसपी जय भगवान वह अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा के द्वारा 2013 में की गई थी व इस क्लब ने हर्ष गिल, अनुपमा, हिम्मत सिंह, तनीषा लांबा, माही सिवाच, अमनदीप जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर निकाले हैं, तथा इसी क्लब के बच्चे हरियाणा पुलिस, रेलवे तथा आर्मी मे गवर्नमेंट जॉब में कार्यगर्त हैं।

इन्हीं अचीवमेंट्स को देखते हुए हरियाणा सरकार के द्वारा द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब को सरकारी खेल नर्सरी दी गई और इसी नर्सरी के कई बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरीदाबाद जिले का नाम रोशन कर चुके हैं।