January 13, 2025

गौ रक्षक टीम पर गौ तस्करों ने की फायरिंग

Faridabad/Alive News : बीती रात नेकपुर रोड से एक टाटा 407 बगैर नंबर की गाड़ी में गायों को भरते हुए लिव फॉर नेशन गौ रक्षा संगठन के कार्यकर्ता रन्जु लोहिया ने देखा। गऊ तकस्करों द्वारा गायों का टाटा 407 में भरते देख रन्जु लोहिया ने 100 नंबर पर पुलिस को व गौ रक्षा दल को सूचना दी।

लिव फॉर नेशन गौ रक्षा संगठन के संयोजक अनिल कौशिक, यतेन्द्र कौशिक, अनिल कौशिक, विक्रम नेगी एक गाड़ी लेकर हार्डवेयर चौक पहुंचे और उस गाड़ी का पीछा करने लगे। तभी 3 नंबर डीएवी कॉलेज बाली रोड पर गौ तस्करों ने उनकी गाड़ी में दो बार टक्कर मारी व उनकी टीम पर फायरिंग की।

जिसमें एक गोली अनिल कौशिक के कान के पास से निकली और वह बाल बाल बच गए। उनका कहना है कि गौ तस्करों ने जान से मारने के इरादे से उन पर फायरिंग की। उसके बाद गौ तस्करी की गाड़ी 5 नंबर होती हुई मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा के घर के पीछे वाली रोड से गांधी कालोनी की तरफ भाग गए। लिव फॉर नेशन गौ रक्षा संगठन के संयोजक अनिल कौशिक ने पुलिस से मांग की है कि गौ तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।