November 17, 2024

बॉन्ड पॉलिसी: एमबीबीएस स्टूडेंट से बर्बरता के बाद सीएम ने दी सफाई

Chandigarh/Alive News: बॉन्ड फीस के विरोध में धरने पर बैठे एमबीबीएस स्टूडेंट के साथ हरियाणा पुलिस की बर्बरता के बाद CM मनोहर लाल ने सफाई दी है। उन्होंने बॉन्ड पॉलिसी को स्टूडेंट के हित में बताया है। सीएम ने कहा कि एमबीबीएस छात्रों को डिग्री पूरी करने के बाद नौकरी नहीं मिलती है तो उन्हें बॉन्ड शुल्क नहीं देना होगा।

सीएम खट्टर ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के लिए हरियाणा राज्य का 11,000 करोड़ रुपए का बजट है। बॉन्ड पॉलिसी इस संबंध में राज्य का समर्थन करने के लिए बनाई गई है। पॉलिसी छात्रों या उनके माता-पिता पर बोझ डालने के लिए नहीं है। उन्हें सरकारी सेवा के समकक्ष या उससे बेहतर नौकरी मिलने के बाद ही बॉन्ड फीस का भुगतान करना होगा।