January 22, 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी HFEP गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष, जानिए

Haryana /Alive News: मीता वशिष्ठ जो कि बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं।हालाँकि इन्होने फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी नाम कमाया है। बता दें कि हाल ही में मीता वसिष्ट को हरियाणा सरकार ने(HFEP) के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए स्थापित गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया है।मिली जानकारी के मुताबिक सतीश कौशिक का निधन होने के कारण अध्यक्ष पद रिक्त हो गया था ऐसे में मीता वसिष्ट को यह पद सौप दिया गया। हालाँकि मीता की नियुक्ति के लिए सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैंमीता वशिष्ठ लगभग 43 फिल्मों, कई टेलीविजन धारावाहिकों, वेब सीरीज और थिएटर प्रस्तुतियों में एक्टिंग का अनुभव रखती हैं।

दूसरे क्षेत्रों में भी सक्रिय हैं मीता
मीता वशिष्ठ स्क्रीन से हटकर भी काम करती हैं। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID), व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल (WWI) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। वह भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) में अभिनय विभाग के प्रमुख पद पर भी सेवाएं दे चुकी हैं।

ये होगा HFEP का स्ट्रक्चर
सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रशासनिक सचिव गवर्निंग काउंसिल के सह-अध्यक्ष होंगे तथा सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक सदस्य सचिव होंगे। गवर्निंग काउंसिल के अन्य सदस्यों में प्रशासनिक सचिव, पर्यटन विभाग, प्रशासनिक सचिव कला और सांस्कृतिक मामले विभाग, कुलपति, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आट, रोहतक या उनके प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सलाहकार और राज्य सरकार के द्वारा नामित सात गैर-सरकारी व्यक्ति शामिल हैं।