January 9, 2025

बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत

Faridabad/Alive News : उत्तर प्रदेश में बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप द्रोणाचार्य का उत्तर प्रदेश में किया गया। जिसमें फरीदाबाद से आए प्रतिभागी बिजेन्द्र सिंह ने 75 किलोग्राम में सिलवर, दीपक गौड ने बॉडी बिल्डिंग मॉडल फिटनेस में सिलवर, सचिन रावत ने ब्राउन, रमन राजपुत ने 70 किलाग्राम में ब्राउन मैडल प्रान्त किया। चारो खिलाडि़यो का फरीदाबाद पहुचंने पर बल्लभगढ़ विधायक पं. मुलचन्द शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मोदी मिशन शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने फुल मालाओ से स्वागत किया।

स्वागत समारोह का आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रसैन उर्फ चन्दू, कौशल शर्मा की तरफ से किया गया। शर्मा ने विजेता खिलाडि़यो से कहा कि देश-प्रदेश का नाम इसी प्रकार से रोशन करते रहे। वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा भी खिलाडि़यो को हर प्रकार की मदद करने के लिए तैयार है सबसे ज्यादा हरियाणा के खिलाडि़यो ने अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रजलाल शर्मा, बुद्घा सैनी राकेश गुजर रमन शर्मा, नवीन, सुमित, संजू आदि लोग मौजूद थे।