January 23, 2025

बोर्ड का परीक्षा परिणाम शिवाजी स्कूल के लिए रहा एक ओर हर्षित पल

Faridabad/Alive News : पर्वतीय कालोनी के शिवाजी पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा कुछ 64 विद्यार्थियों ने दी थी जिनमें से 14 विद्यार्थियों ने मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है। इस अवसर पर मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने वाले विद्यार्थियों का स्कूल पहुंचने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के अध्यापक, प्रिंसीपल और स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर विभाग ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

स्कूल के मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि बारहवीं कक्षा के छात्र कृष्णा सक्सेना ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। स्कूल के तीन छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।

उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने 12वीं हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में मैरिट लिस्ट में नाम दर्ज किया है उनमें स्कूल का छात्र कृष्णा सक्सेना-91.2 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में पहले स्थान पर रहा, जबकि छात्रा रितु कुमारी -91 प्रतिशत अंक, वंदना- 90.8 प्रतिशत अंक, अंजलि- 88 प्रतिशत अंक, मीरा-85.6 प्रतिशत अंक, निशा- 85.4 प्रतिशत अंक, सुहानी-84.2 प्रतिशत अंक, लता-84 प्रतिशत अंक, ज्योति-83.8 प्रतिशत अंक लेकर क्षेत्र में परचम लहराया है। वहीं छात्र सूरज ने 82.8 प्रतिशत अंक, छात्रा सुषमा- 82.8 प्रतिशत अंक, सानिया- 80.8 प्रतिशत अंक, बिजेंद्र -80.4 प्रतिशत अंक, प्राची- 80.2 प्रतिशत अंक अर्जित करके अपना क्षेत्र में लोहा मनवाया है।