January 17, 2025

ब्लू एंजल ग्लोबल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का पर्व

Faridabad/Alive News : चार्मवुड विलेज सूरजकुंड स्थित ब्लू एंजल ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षाल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर पीएफ कमिश्नर किशन प्रताप सिंह, भाजपा के प्रदेश महासचिव संदीप जोशी, जोगेंद्र चेयरमैन व सब इंस्पैक्टर सोहनपाल खटाना सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत स्कूल के चेयरमैन रघुवीर भड़ाना ने किया। स्कूल के छात्रों ने ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा’ तथा ‘देश मेरा रंगीला’ में भारत के अलग-अलग प्रदेशों की वेशभूषा में शानदार प्रस्तुति देते हुए सभी का मन मोह लिया।

पांचवीं के छात्र अन्ना मुटरेजा ने भारत की आजादी पर भाषण दिया तो चौथी कक्षा सिद्धी ने कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती कविता प्रस्तुत की। स्कूल के चेयरमैन रघुबीर भड़ाना ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर स्कूल टीचर व छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मात्र तीन माह के समय में ऐसी प्रस्तुति देना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्कूल एक अलग सोच रखता है, जहां बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ प्रकृति और पर्यावरण से सीधे जुडऩे की शिक्षा दी जाती है।