Faridabad : उपायुक्त अतुल कुमार के मार्ग दर्शन में रैडक्रास भवन मे लोक उत्थान कलब के सहयोग से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे लगभग 25 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ न्यायालय के अधिकारियो द्वारा रक्तदान देकर किया।
इस अवसर पर रैडक्रास सचिव श्याम सुंदर ने रक्तदातओं को जिला उपायुक्त एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमाण पत्र एवं बैच लगाकर रक्तदातओं का मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिसका कोई दूसरा विकल्प नही है। रक्तदाता एक हिरो होता है, जो दुसरों के लिये रक्तदान कर उनकी जान बचाता है। युवा वर्ग इस अभियान को आगे बढ़ाने मे सराहनीय योगदान दे रहे है।
इस अवसर पर लोक उत्थान कलब के प्रधान आर.पी हंस के अतिरिक्त सह सचिव बी बी कथूरिया, जिला प्रषिक्षण अधिकारी ईंषांक कौशिक एवं वल्ड बैंक इन्र्चाज सविता यादव भी विशेष रुप से उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य दर्शन भाटिया ने प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवकों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया।
अंत मे सचिव श्याम सुंदर ने शिविर में रक्तदान कर रहें सभी रक्तदाताओं के साथ साथ इस रक्तदान शिविर मे सहयोग देने के लिये लोक उत्थान क्लब का आभार प्रकट किया।