February 24, 2025

रक्तदान है महादान: अजीत सिंह पटवा

 Faridabad /Alive News : एच पी सी एल कंपनी के 42 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर महावीर इंटरनेशनल के प्रांगण में एक रक्त दान शिविर लगाया गया जिसमे 30 इकाई रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का उद्घाटन कंपनी के प्रबंधक मनीष टंडन ने किया। सुरेंदर कुमार कंपनी के संयोजक ने रक्त दान शिविर की व्यस्था बनाई।

महावीर इंटरनेशनल के सचिव ने कंपनी के अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा की रक्त दान माह दान है – रक्त दान करने से न सिर्फ रक्त दाता का स्वास्थ्य ठीक रहता है वरन दूसरे के जीवन का रक्षण होता है । रक्त का कोई आल्टरनेटिव नहीं है अत: प्रत्येक सक्ष्म व्यक्ति को हर तीसरे महीने में रक्त दान करना चाहिए। टंडन ने महावीर इंटरनेशनल को रक्त शिविर की व्यवस्था बनाने के लिए धन्यवाद दिया। फरीदाबाद डोनर्स क्लब के निदेशक उमेश अरोड़ा ने कंपनी को स्मृति चिन्ह् देकर कंपनी का अभिवादन किया।