January 10, 2025

लाला दीवानचंद चैरिटैबल अस्पताल में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

Faridabad/Alive News : भारत विकास परिषद की नारायण शाखा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त, रविवार को सैक्टर -37 स्थित लाला दीवानचंद चैरिटैबल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन जिला रैडक्रास सोसाइटी व रोटरी क्लब के सहयोग से किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन सुबह 9 बजे जिला संघ चालक जयकिशन गुप्ता, वाई.एम.सी.ए.युनिवर्सिटी के उप-कुलपति दिनेश अग्रवाल तथा सिड्बी बैंक के महाप्रबंधक संजय गोयल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया जाएगा।

शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। उक्त शिविर की तैयारियों के सिलसिले में आज भारत विकास परिषद की नारायण शाखा की एक बैठक अस्पताल प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में परिषद के सदस्यों की जिम्मेदारियां तय की गई।

बैठक में शाखा अध्यक्ष मयंक पारीक, देवेन्द्र अग्रवाल उर्फ देबू, योगेश गर्ग, डा. प्रतुल प्रियदर्शी, निखिल गर्ग, डा. शिल्पा, प्रतिभा तिवारी, डा.दिव्या अग्रवाल, डा. सुरेन्द्र वशिष्ठ, डा.दिवामणि, राजीव पबरेजा, विवेक सिंगला, रोहताश व मनोज पारीख उपस्थित थे।