January 25, 2025

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रक्तदान शिविर आयोजित, 86 लोगों ने किया रक्तदान

Faridabad/Alive News: जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं राजस्थान एसोसिएशन, जय सेवा फाउंडेशन, मारवाड़ी युवा मंच, लायंस क्लब डिवाइन, भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ, के माध्यम से सेक्टर 10 की स्थिति राजस्थान भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 86 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।

जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा पिछले 3 साल से एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत विवाह की वर्षगांठ, जन्म दिवस या किसी विशेष अवसर पर रक्तदान का आयोजन करवाया जाता है। इससे न केवल उस परिवार को अंतरात्मा को सुकून मिलता है, उसके साथ ही रक्त का अभाव भी नहीं होता है। इसलिए हमारा निरंतर उद्देश्य रहता है रक्त के लिए हम सदैव लोगों को प्रेरित करें यही जिला रेडक्रॉस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य है।

शिविर को सफल बनाने में राजस्थान एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरुण बजाज, युवा मंच के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, लायंस क्लब के अध्यक्ष दरशिर्तिम गोयल, सह संयोजक रोहित रुगता, राजीव सिंगला, अशोक कुकरेजा, एमसी मित्तल, अनिल नागर, पंकज रामपाल, आईटी प्रमुख अमित मिश्रा, विनोद गुप्ता, कैलाश शर्मा, मधुसुधन मांटोलिया, मुकेश वशिष्ठ, मनमोहन गुप्ता, तरुण गुप्ता, किशन सिंह राजपुरोहित एवं अन्य समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।