Palwal/Alivenews:बदलते दौर में लोग जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों रुपये बेवजह खर्च कर देते है ।वहीं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने अपने जन्मदिन पर लीक से हटकर काम किया है।
पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने भी शिविर मे स्वयं रक्तदान करते हुए बताया कि “हर घर रक्तदाता ” अभियान के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने भारत विकास परिषद शाखा पलवल के सहयोग से हरियाणा रोडवेज बसस्टैंड पलवल पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।शिविर में अपने जन्मदिन के अवसर पर अल्पना मित्तल के साथ हरियाणा रोडवेज बसस्टैंड पलवल के जी.एम. नवनीत सिंह सहित 60 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा रोडवेज बसस्टैंड पलवल के जी.एम. नवनीत सिंह एवं भारत विकास परिषद पलवल के प्रान्त अधिकारी अनिल मोहन मंगला, जिलाध्यक्ष सतीश कौशिष, शाखा सचिव रवि दत्त शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है। जो भी व्यक्ति रक्तदान करता है, वह अपने शरीर के अंश से किसी दूसरे को नया जीवन देता है। अल्पना मित्तल ने कहा कि आज रक्तदान करके अंदर से खुश हूं कि हमारे रक्त से किसी जरूरतमंद का भला होगा और किसी की जिंदगी बच जाए इससे ज्यादा अहोभाग्य मेरे लिए क्या हो सकता है।
इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज बसस्टैंड पलवल के अधीक्षक राजेश, राज सिंह, समाजसेवी हेम राज डागर, डा. गरीमा मंगला,नेपाल सिंह, संजीव, मनोज, भुषण, कमलेश, ललिता, मनीषा, पुजा, बबली, रुद्र मित्तल, विकल्प आदि ने विशेष सहयोग दिया।