January 13, 2025

DAV शताब्दी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में आज यूथ रैड क्रॉस, एन.एस.एस., एन.सी.सी., महिला प्रकोष्ठ आदि कलबों के सानिध्य में शिक्षा सत्र 2016-17 का पहला रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य डा.सतीश आहूजा ने किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 366 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करवाया। कुल 195 यूनिट रक्त आज के शिविर में एकत्रित किया गया।

24-photo-6

कॉलेज के लोकसम्र्पक अधिकारी प्रो.दिनेश चन्द्र कुमेड़ी ने मीडिया को बताया कि इस रक्तदान शिविर में डी.ए.वी. कॉलेज की भागीदारी मे शहर की चार प्रमुख निजी सस्ंथाओं का सहयोग मिला। फाउन्डेशन अगेस्ट थैलेसीमिया के रविन्द्र डुडेजा, जे.के.भाटिया एवं हरीश रत्रा, रोटरी क्लब फरीदाबाद(सेन्ट्रल) के प्रधान सन्दीप सिंघल, सुनील गुप्ता, जे.डी. अरोडा, लव विज, लायन्स क्लब फरीदाबाद(सेन्ट्रल) के डिस्ट्रिक गवर्नर वी.एम. शर्मा, जोनल चेयरपर्सन योगेश गुप्ता, प्रेजीडेन्ट एस.एम. नागपाल आदि ने रक्त दाताओं के रिफ्रेशमेन्ट व उपहार आदि में योगदान दिया।

लायन्स क्लब फरीदाबाद(सूर्या) के जोनल चेयरपर्सन डॉ.सतीश आहूजा, प्रेजीडेन्ट आई.डी.अरोडा, रिजनल चेयरपर्सन आई.सी. गोयल और क्षेत्रीय उपप्रधान आर.पी. हंस का अमूल्य सहयोग मिला।

डी.ए.वी. कॉलेज के रैड रिब्बन क्लब एवं रैड क्रॉस यूनिट के सलाहकार प्रो.दिनेश चन्द्र कुमेड़ी, एन.एस.एस. (महिला विंग) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुनीति आहूजा, एन.एस.एस. यूनिट (पुरुष प्रकोष्ठ) के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जितेन्द्र ढुल, महिला रैड क्रॉस सलाहकार कालेज के युवाओं को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने, रक्तदान प्रक्रिया में विभिन्न दायित्व निभाये।