January 23, 2025

FMS स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद : सैक्टर 31, स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल(FMS) ने रेडक्रॉस सोसायटी और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आस्था के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इस अवसर पर एच.सी.एस., सब डिविजनल मजिस्ट्रेट महावीर प्रसाद, यंग व डायनमिक लीडर कृष्ण पाल गुर्जर के सुपुत्र देवेंद्र चौधरी व नगर निगम के पार्षद अजय बैसला ने शिविर का उद्धाटन किया।

इस मौके पर अभिभावक के साथ ही अनेक लोगों ने रक्तदान करते हुए इस नेक कार्य का हिस्सा बने। स्कूल के डायरेक्टर उमंग मलिक ने सभी का धन्यवा व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है आपके खून की एक बून्द किसी की जिन्दगी बचा सकती है, इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।

वहीं प्रधानाचार्या शशिबाला ने सभी को इस समाज कल्याण के कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।