January 23, 2025

रक्तदान मानव सेवा व थैलेसीमिया रोगियों के लिए श्रेष्ठ कार्य: मूलचंद शर्मा

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में पंजाबी समिति बल्लभगढ़ द्वारा रविवार को आठवां विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। ऐसे में अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए, ताकि यह समय पर जरूरतमंदों के काम आ सकें।

प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पिछले अनेक वर्षों से पंजाबी सेवा समिति जरूरतमंद रोगियों को रक्तदान कराके बहुत ही विशेष कार्य कर रही है। यह रक्तदान शिविर जिसमें रक्तदाताओं के लिए उन्होंने कहा की रक्त की एक एक बूंद कीमती है। उन्होंने सभी रक्तदाताओ का मनोबल बढ़ाया।

इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने फूल बुक्के व शाल ओड़ा कर दोनों मंत्रियों का स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस मौके पर शिविर में आये हुये अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया। इस रक्तदान शिविर में हिमांशु, गिरधर, संजय हंस, दयानंद विरमानी, आशा अरोड़ा, सोनिया, पूनम, भानू, रोमिता सहित 312 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि, यह समिति का 8वां विशाल रक्तदान शिविर है। जिसमें समिति द्वारा 312 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

समिति के चेयरमैन श्याम लाल छाबड़ा व मुख्य संरक्षक बसंत विरमानी व अन्य सदस्यों में अशोक सेठी, वीरेंद्र मनचंदा, रोशन लाल डूडेजा, अनिल गुलाटी, विजय आर्य, मदनलाल अरोड़ा, राकेश कथूरिया, अशोक कालरा, राकेश विरमानी, वेद प्रकाश सपरा, दयानंद विरमानी, विजय विरमानी अशोक, चंद्र मनचंदा, सोहनलाल कथुरिया, रमेश छाबड़ा, सतीश हंस मुखी दीपक कथूरिया, पप्पू बत्तरा, अशोक कालरा राकेश कथुरिया और वॉलिंटियर में शिवम, जीवेश कथूरिया सहित कई लोगों ने अपना सहयोग दिया।