December 26, 2024

शिरडी साई बाबा मंदिर के प्रांगण में कम्बल वितरण

Faridabad/Alive News : तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के प्रांगण में कम्बल वितरण किया गया जिसमें उद्योगमंत्री विपुल गोयल के भतीजे एवं युवा बीजेपी नेता अमन गोयल ने शिरडी साई बाबा ट्रेंनिग सेन्टर की छात्राओं, शिरडी साई बाबा मन्दिर में सेवकों व गरीब परिवार की महिलाओं को को कम्बल वितरण किया।

जिसमें हजारों की संख्या में कम्बल वितरित किये और सभी ने युवा नेता अमन गोयल का आभार प्रकट किया व उनकों आशीर्वाद दिया कि वह जिस प्रकार शिरडी साई बाबा मंदिर की सेवा कर रहे है उसी प्रकार यह देश की सेवा करते रहे और देश के राजनितिक कार्यों में सदा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे जिसे की फरीदाबाद के सभी निवासी इनकी सेवाओं का लाभ उठा सके।

इस अवसर शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाइटी के मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि हमे मानव धर्म व राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए देश के हित मे कार्य करते रहना चाहिये जिसे कि सभी आन्नद का जीवन व्यतित कर सके। इस मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी मीरा गोयल, बीनू शर्मा, केऐ पिल्लै व अन्य आदणीय लोग उपस्थित रहे।