December 5, 2024

ग्रेटर नोएडा में किसानों को हटाने पर भाकियू का विरोध, राकेश टिकैत हिरासत में

ग्रेटर नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल से किसानों को हटाकर जेल भेजे जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन ने आज ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत बुलाई गई।

Noida/Alive News: ग्रेटर नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल से किसानों को हटाकर जेल भेजे जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन ने आज ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत बुलाई गई। इस महापंचायत में शामिल होने बुधवार को नोएडा जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को यमुना-एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने रोक लिया। पुलिस उन्हें टप्पल थाने ले आई। किसान नेता ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर वह लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे। अब आरपार की लड़ाई होगी। वहीं पश्चिमी यूपी में भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। मेरठ के परतापुर थाने में जहां कार्यकर्ता थाने में धरना देकर बैठ गए तो वहीं रोहटा में भी कार्यकर्ता थाने पहुंच गए।

नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल से किसानों को हटाकर जेल भेजने से नाराज भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को नोएडा ग्रीनो के जीरो प्वांट पर महापंचायत बुलाई है। इसको लेकर बड़ी संख्या में किसान शामिल होने के लिए पहुंच रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

महापंचायत में शामिल होने जा रहे राकेश टिकैत को हिरासत में लेने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रतापपुर थाने में धरना दिया। सनी सिसोला प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों किसान परतापुर थाने परिसर मे पहुंचे और त्रिपाल बिछाकार धरने पर बैठ गए।

थाने में धरने की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर परतापुर दिलीप सिंह बिष्ट ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को ऑफिस में बैठने के लिए कहा लेकिन कार्यकर्ताओं ने साफ मना कर दिया। सनी सिसोला ने कहा कि सरकार मनमानी पर उतारू है।

महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों को जगह-जगह पुलिस के द्वारा रोका जा रहा है और गिरफ्तार किया जा रहा है। कहा कि जब तक हिरासत में लिए गए किसानों को छोड़ नहीं जाएगा तब तक थाना परिसर में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश के पांच मंडल सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़ आगरा और मुरादाबाद के किसानों के साथ आज ग्रेटर नोएडा कूच करने का एलान कर दिया था। मेरठ और सहारनपुर मंडल के किसान परतापुर में एकत्र होकर नोएडा जाने के लिए निकले तो उन्हें पुलिस ने रोक दिया।