Faridabad/Alive News: शुक्रवार की शाम को होडल से भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन के बेटों के साथ फरीदाबाद की एक जिम में मारपीट का मामला सामने आया है। विधायक हरेंद्र सिंह घटना के बाद मौके पर पहुंचे और अपने बेटे को चोटील अवस्था में इलाज के लिए फरीदाबाद के बी. के अस्पताल भर्ती कराया।
विधायक के बेटों ने पुलिस को बताया है कि उन्हें जिम ट्रेनर और उसके साथियों ने मारपीट की है। उन्होंने जातिसूचक गालियां देकर भी बोला गया है।
वहीं, इस मामले में जिम ट्रेनर ने भी पुलिस को शिकायत दी है। जिम ट्रेनर का आरोप है कि विधायक के बेटे जिम में अकड़ दिखा रहे थे और दूसरे लोगों को जिम में कसरत करने के बीच बाधा उत्पन्न कर रहे थे। उन्होंने गुंडे भी बुलाए थे, जिनके पास पिस्टल और तेजधार हथियार थे।
पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
विधायक हरेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उनका बेटा फरीदाबाद में शाम को जिम में गया था और वहां जिम ट्रेनर और उसके साथ कई लड़को ने मारपीट की। विधायक ने कहा चमार होना गुनाह। जिम ट्रेनर ने जातिसूचक शब्द कहे और मारपीट की है। अभी इलाज चल रहा।