December 23, 2024

फोटो खींचवाने के लिए बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री ने एक-दूसरे को धकेला, वीडियो हुई वायरल

Chandigarh/Alive News : फोटो फ्रेम का नशा बीजेपी नोताओं के सिर पर इस कदर सवार है कि स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा के रेवाड़ी में भाजपा के दो नामी नेता फोटो फ्रेम के चक्कर में आपस में उलझते दिखाई दिए। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को धकेला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, पैदल यात्रा विधायक के कैंप ऑफिस से चलकर तमाम बाजार से होते हुए शहीदी स्मारक पर पहुंची। जहां कोसली के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार भी मौजूद थे। यात्रा के शहीद स्मारक पहुंचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े हुए।

जानकारी के मुताबिक उसी वक्त पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार की कोहनी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के सामने आ गई। जिसके बाद विधायक लक्ष्मण सिंह यादव झुंझला गए और कोहनी नीचे की और फिर पूर्व मंत्री को धकेलते हुए उनके सामने आकर खड़े हो गए। इस बीच पूर्व मंत्री विकम ठेकेदार भी विधायक को धकलते दिखाई दिए।

दोनों सीनियर नेताओं के बीच हो रही इस तनातनी से वहां मौजूद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ असहज हो गए। इस पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। शहीदों को नमन करने के लिए रखे प्रोग्राम में नेताओं का इस तरह फोटो खिंचवाने की होड़ में एक-दूसरे को धकेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।