November 24, 2024

हर मोर्चे पर विफल रही बीजेपी-जेजेपी सरकार: हुड्डा

Faridabad/Alive News: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। हर वर्ग परेशान है। एक कहता था 75 पार करेंगे तो दूसरा कहता था युमना पर करेंगे आज दोनों यार हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप बताए फरीदाबाद विकास के नाम पर एक ईंट लग रही है।

उन्होंने कहा कि चाहे वह बुजुर्ग, विधवा और विकलांग पेंशन की बात हो या 75 प्रतिशत निजि क्षेत्रों में नौकरियों ,किसानों की समस्याओं ,अस्पतालों, स्कूलों ,कर्मचारियों की ,हर मामले में सरकार पुरी तरह से विफल साबित हुई। कारोना काल में घोटाले हुए हैं। चाहे पेपर लीक का मामला , शराब घोटाला , नगर निगम में घोटाला , करोड़ों रूपया पकड़े गए , बहुत घोटाले हुए हैं।

सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगन डागर के निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार बुजुर्गों की पेंशन खत्म करने की नीति पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन रोकने पर सरकार की कड़ी आलोचना की है। प्रदेश में पेंशनधारकों को अब तक पिछले साल दिसंबर और इस साल जनवरी महीने की पेंशन नहीं मिली है। सरकार द्वारा बुजुर्ग, विधवा और विकलांग पेंशन को रोका हुआ है।

हुड्डा ने कहा कि 5100 रुपए पेंशन का वादा करके सत्ता में आई पार्टियां लगातार पेंशन कटौती कर रही हैं। पेंशन को फैमिली आईडी से जोडक़र अब तक हजारों बुजुर्गों की पेंशन काट दी गई है। सरकार और भी हजारों बुजुर्गों की पेंशन पर कैंची चलाने की प्लानिंग कर रही है। बुजुर्ग सम्मान भत्ता उनके बुढ़ापे का सहारा है। इस पर परिवार पहचान पत्र और बेवजह के आर्थिक मापदंडों को थोपना बुजुर्गों का अनादर है।

आलम यह है कि अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है और स्कूल-कॉलेज में टीचर नहीं है। सरकारी दफ्तरों की बजाए कर्मचारी सडक़ों पर नजर आते हैं, क्योंकि वो भी सरकार की नीतियों परेशान हैं। कर्मचारी ही नहीं किसान समेत हर वर्ग मौजूदा सरकार के विरोध में आंदोलनरत है। किसानों पर सरकार की नीतियों और मौसम की दोहरी मार पड़ रही है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुखवीर कटारिया, पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व विधायक रघूवीर तेवतिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश गौड़, वेदपाल दायमा, बी डी शर्मा, राजदीप, भारत भूषण, नरेन्द्र चौहान, एम एस नागर, मुकेश भाटी, जे पी राय, अनिल त्यागी, ओमवीर सरपंच, लक्ष्मण चेयरमैन, आजाद सिंह भड़ाना, शिक्षाविद एडवोकेट नारायण सिंह डागर, जगवीर तेवतिया, हरिश मित्तल, योगेश अग्रवाल, अनिल पोसवाल सहित अनेक गणमांय लोग उपस्थित थे।