December 23, 2024

भाजपा सरकार का फैसला हरियाणा के प्रत्येक ब्लॉक में खुलेंगे दो पीएम श्री स्कूल

Chandigarh/Alive News: दिल्ली के स्कूलों की तर्ज पर हरियाणा में भाजपा सरकार ने प्रत्येक ब्लॉक में 2 पीएम श्री स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की विशेष योजना बनाई गई है। स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा और ड्यूल डेस्क का प्रबंध होगा।

प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के तहत प्रदेश के सभी ब्लॉकों में दो-दो पीएम श्री मॉडल संस्कृति स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इनमें एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और दूसरा प्राथमिक विद्यालय होगा। भाजपा बसपा गठबंधन सरकार ने तय किया है कि जरूरत के हिसाब से उच्च विद्यालय को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा।

परिवार पहचान पत्र में 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के हर बच्चे की स्कूल मैपिंग स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा करवाई जा रही है। स्कूल प्रबंधन समितियों के माध्यम से स्कूल में 6 प्रकार के कार्य करवाने का निर्णय लिया गया है। बता दे, कि दिल्ली में भी इसी तर्ज पर काम हो रहे हैं।